लॉकडाउन में सुबह की छूट भी खत्म, अब घर बैठे होगी सामानों की डिलेवरी

लॉकडाउन में सुबह की छूट भी खत्म, अब घर बैठे होगी सामानों की डिलेवरी


लॉकडाउन में सुबह 5:30 बजे से 9:30 बजे तक जरूरी सामानों के लिए दी जाने वाली छूट भी  खत्‍म कर दी गई है। पिछले तीन दिन से इस छूट के दौरान बाजारों में जुट रही भारी भीड़ को देखते हुए गोरखपुर के जिलाधिकारी के.विजयेन्‍द्र पांडियन ने विभिन्‍न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक में यह निर्णय लिया।


उन्‍होंने कहा कि अब प्रशासन घर-घर आवश्‍यक सामग्री पहुंचाने की व्‍यवस्‍था करेगा। उन्‍होंने लोगों से अपील की कि अब पूरे दिन अपने घरों में ही रहें। उन्‍होंने भरोसा दिलाया कि किसी को आवश्यक सामग्री की आपूर्ति की कमी नही आने दी जायेगी। सब्जी, किराना, दवा आदि की डोर स्टेप डिलेवरी के लिए उन्होंने तहसीलदार, एसडीएम और अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया। जिले में ठेले, किराना और दवा के दुकानदारों के मोबाइल नम्बर का डाटाबेस तैयार कर प्रचार प्रसार करें जिससे लोगों को आवश्यक सामग्री 24 घंटे उपलब्ध हो सके।


एमआरपी से ज्‍यादा पर सामान बेचा तो एक्‍शन होगा
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि यदि कोई व्यक्ति या दुकानदार एमआरपी या तय रेट से अधिक मूल्य पर सामान बेचता है तो तत्काल कार्यवाही की जाये। दुकान को सील किया जाये। उन्होंने आवश्यक सामग्रियों की आपूर्ति सुनिश्चित करने तथा लोगों की समस्याओं को ध्‍यान में रखते हुए ई-डिस्ट्रिक्ट आफिस में कन्ट्रोल रूम बनाने का निर्देश दिया। वहां कोई भी व्यक्ति फोन कर आवश्यक सामग्री की पाने के लिए सूचना दे सकता है। 


बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा.सुनील गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, अपर जिलाधिकारी नगर सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इसके बाद जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने सब्जी मण्डी, महेवा, लालडिग्गी, साहबगंज, घोष कंपनी होते हुए भालोटिया मार्केट का भ्रमण-निरीक्षण किया और लोगों को लॉकडाउन का पालन करने की अपील की। दुकानदारों से कहा कि ग्राहकों के बीच में कम से कम एक मीटर की दूरी जरूर बनवाएं।