फोरलेन के नाम पर ठेकेदार की लापरवाही, खोद दी सड़क, गिर कर चोटिल हो रहे स्कूली बच्‍चे

फोरलेन के नाम पर ठेकेदार की लापरवाही, खोद दी सड़क, गिर कर चोटिल हो रहे स्कूली बच्‍चे 











असुरन से मेडिकल कॉलेज तक फोरलेन निर्माण को लेकर ठेकेदार की लापरवाही आम लोगों पर भारी पड़ रही है। सर्वाधिक दिक्कत सड़क के किनारे स्थित स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है। स्कूली बच्चे गड्ढे में गिरकर घायल हो रहे हैं। लोगों का कहना है कि ठेकेदार को यह तो बताना ही चाहिए कि गड्ढे कितने दिनों के लिए खोदी गई है।


असुरन से मेडिकल रोड के बीच स्कूलों से लेकर व्यपारिक प्रतिष्ठानों को काफी दिक्कत हो रही है। लोग 10 फीट से अधिक गड्ढे को पटरा रखकर पार कर रहे हैं। एचएन सिंह चौराहे से असुरन की तरफ पिछले एक महीने से गड्ढा खोद कर छोड़ दिया गया है। निर्माण कार्य ठप होने से लोगों को काफी दिक्कत हो रही है। सड़क किनारे स्थित एक प्ले-वे स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा का दावा है कि गड्ढे के खतरे को देखते हुए स्कूल बंद करने को मजबूर होना पड़ रहा है। ठेकेदार की तरफ से अजीबोगरीब तर्क दिये जा रहे हैं। 


मनबढ़ कर्मचारी उल्टी-सीधी बातें करते रहते हैं। दुकानदार सुनील कुमार ने बताया कि टोकने पर ठेकेदार के लोग तर्क देते हैं कि खुद मिट्टी गिराकर पाट लीजिये। जिलाधिकारी ने बीते दिनों कार्यदायी फर्म को निर्देशित किया था कि स्कूल और अस्पताल के सामने लंबे समय तक गड्ढा नहीं रहने दें। तय समय सीमा में नाला निर्माण कर लें। सहायक अभियंता पीडब्ल्यूडी राजेश कुमार का कहना है कि नाला निर्माण को लेकर गड्ढा खोदा गया है। ठेकेदार को नाला निर्माण में तेजी करने का निर्देश दिया गया है।  














  •  

  •  

  •  

  •