शटर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों की हुई चोरी

शटर का ताला तोड़ नकदी सहित लाखों की हुई चोरी


संतकबीरनगर के बखिरा थाना क्षेत्र के भड़ारी चौराहे पर रविवार की रात चोरों ने वीडियो रिकार्डिग व मोबाईल रिपेयरिग की दुकान के शटर का ताला तोड़ कैमरा, मोबाईल, इन्वर्टर, दस हजार नगदी सहित लाखों का सामान चुरा ले गए। सुबह पर चौराहे पर लोग पहुचे तो शटर खुला देखकर दुकान मालिक को फोन से बताया।  


बखिरा थाना क्षेत्र के हटवा गांव निवासी आकाश सिंह ने बताया कि रविवार को दुकान में ताला बंद कर घर चले गये थे। मंगलवार की सुबह मकान मालिक ने फोन से सूचना दिया कि दुकान में चोरी हो गई है। मौके पर पहुचा तो दुकान का ताला टूटा था । दुकान में रखे सामानों मे 56 हजार का एचडी कैमरा चार, हैण्डी फायर ट्रेस्कटाब, 6 टच स्क्रीन मोबाईल, इंनवर्टर, 10,000 नकदी के साथ कुल ढ़ाई लाख का सामान गायब मिला। पीडित ने इसकी सूचना तत्काल 112 पर दिया। 


सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई। पीडित ने लिखित तहरीर देकर चाेरी के खुलासा के साथ कार्रवाई की मांग की है।