सही करा लें नाम, नहीं तो बंद होगी पीएम किसान निधि

सही करा लें नाम, नहीं तो बंद होगी पीएम किसान निधि


किसान सम्मान निधि में जिन किसानों का नाम पंजीकरण की सूची में गलत है। वह अपने आधार कार्ड में लिखे नाम के अनुसार पंजीकरण सूची में अपना नाम सही करा लें। नए आवेदन और नाम दुरुस्त कराने की अंतिम तिथि 30 नवंबर है। ऐसा नहीं करने वाले किसान जिन्हें अब तक पहली, दूसरी और तीसरी किस्त मिल चुकी है। वह चौथी किस्त से वंचित हो जाएंगे। जिले में ऐसे किसानों की संख्या 2.30 लाख है।


केंद्र सरकार ने प्रदेश सरकार को गोरखपुर जिले के 2.72 लाख किसानों का डाटा भेजा था जिनमें आधार सीडिंग नहीं थी। यानी इन किसानों के पंजीकरण में आधार में दर्ज नाम और पंजीकरण के नाम में गलती थीं, किसानों को आधार पर लिखा नाम ही पंजीकरण में दर्ज कराना है। असल में पहली और दूसरी किस्त तक केंद्र सरकार ने छूट दी थी, लेकिन तीसरी किस्त के लिए आधार अनिवार्य था लेकिन इससे काफी संख्या में किसान वंचित रह जा रहे थे, लिहाजा सरकार ने तीसरी किस्त में भी छूट दे दी, लेकिन चौथी किस्त के लिए आधार सीडिंग अनिवार्य कर दी गई है। आधार सीडिंग की तिथि बढ़ा कर 30 नवंबर की गई है।


यहां कराएं डाटा दुरुस्त, नया पंजीकरण


कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय भारत सरकार ने किसानों को डाटा दुरुस्त कराने के लिए सुविधा प्रदान की है। उप निदेशक कृषि डॉ संजय सिंह के मुताबिक किसान जनसेवा केंद्र (सीएससी) द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत नए पंजीकरण, आधार एवं अन्य अपडेटशन करा सकते हैं। यह कार्य PMKISHAN.GOV.IN के FARMERS CORNER लिंक पर किया जाएगा।


सिर्फ 10 और 15 रुपये शुल्क